बीजाडांडी विकासखंड अंतर्गत कालपी खेल परिसर में मुख्यमंत्री कप, विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन
मंडला:
जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर के नेतृत्व में बीजाडांडी विकास खंड अंतर्गत कालपी खेल परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
आपको बता दें कि शासन के निर्देशानुसार18 वर्ष से कम आयु वर्ग के नई प्रतिभाओं की खिलाड़ियों को खोज करउन्हें उचित प्रशिक्षण के माध्यम से आगे बढ़ने के अवसर देने की दृष्टि से पूरे मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज प्रथम चरण मे बीजाडांडी विकासखंड के कालपी खेल परिसर मे मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी ,वॉलीबॉल ,खो खो कुश्ती ,फुटबॉल ,भाला फेंक ,गोला फेंक तबा फेंक एवं दौंड तथा अन्य प्रतिस्पर्धा शामिल हैं।जिसमें आसपास के युवा प्रतिभावान बालक तथा बालिका वर्ग केखिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
वॉलीबॉल एवं कुश्ती बालक वर्ग में शासकीय हाई स्कूल मगरधा तथा बालिका वर्ग में बीजाडांडी ने जीत हासिल की। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित होकर प्रतिभावान खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। जिसमें क्षेत्र के जनपद उपाध्यक्ष विजेंद्र मोंटू यादव जनपद सदस्य मदन वरकडे,समई लाल मरावी ,रवि नर्रेती,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष मोले सिंह गोठरिया,युवा समाजसेवी महेश भलावी,सौरभ कोकड़िया,शिवा भलावी ,अभिषेक मरावी ,उदय कोकड़िया ,चंद्रशेखर कुशराम आदि।
आयोजक समिति के सभी युवा समन्वय गंगाराम मरावी,आर एस परते,सुनील वरकडे, जोगेश मसराम, रविंद्र उइके विक्रम उइके ,नीतू जायसवाल,एल एस पंद्रो,राजकुमार परते,शैलेश नन्दागोली,अंकित मसराम,पंकज उसराठे,राहुल बर्मन, वीरेंद्र बर्मन,त्रिलोक डोंगरे,राजकुमार बाबरिया,सुजीता यादव,कुमुद ठाकुर, रुपेश यादव
अंत में जिला खेल अधिकारी रविंद्र ठाकुर द्वारा सभी खिलाड़ियों को संबोधन करते हुए उन्हें और अच्छे से खेलने के लिए प्रेरित किये तथा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
तथा अंत में आयोजित समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।