मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने नीम, खिरनी और केसिया के पौधे लगाए
- अभिनेता राजा बुंदेला भी हुए पौध-रोपण में शामिल
- मुख्यमंत्री की प्रतिदिन पौध-रोपण की कल्पना अद्भुत : बुंदेला
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में अभिनेता राजा बुंदेला के साथ खिरनी, नीम और केसिया के पौधे लगाए।
बुंदेला ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान पर्यावरण-संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। उनकी प्रतिदिन पौध-रोपण की कल्पना अद्भुत है। आज प्रत्येक नागरिक को पौधे लगाने और हरियाली बढ़ाने के अभियान से जुड़ने की आवश्यकता है।
पौध-रोपण में पत्रकार प्रबाल सक्सेना सहित अनुज सक्सेना, अंशु सक्सेना, श्रीमती कल्पना सक्सेना, राजन मेहता, श्रीमती स्वाति मेहता, रौनक मेहता, राकेश चतुर्वेदी, सुनील चौहान और देवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री चौहान और अन्य सभी ने पौधा लगाने के साथ ही श्रमदान भी किया।