मध्य प्रदेश

डीएवीवी में एमबीए और एक्जीक्यूटिव की काउंसलिंग 31 जुलाई को

इंदौर
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडी (आइएमएस) से संचालित एमबीए हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन (एचए) में दाखिले के लिए काउंसलिंग रखी गई है। खंडवा रोड स्थित आइएमएस के सभागृह में 31 जुलाई को प्रवेश से जुड़ी प्रक्रिया होगी। वैसे अभी तक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एंट्रेंस टेस्ट रखे जाते थे, जिसमें एमबीबीएस-बीडीएस व नर्सिंग कर चुके उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। पहली बार एमबीए एचए में सीधे प्रवेश दिया जा रहा है। उम्मीदवारों को रविवार 31 जुलाई को सुबह 11 बजे दस्तावेज लेकर सभागृह में पहुंचना है। अधिकारियों के मुताबिक दो वर्षीय पाठ्यक्रम एमबीए एचए में 60 सीटें है।

दरअसल आइएमएस से संचालित एमबीए एचए में पिछले साल तक सीईटी के माध्यम से प्रवेश दिए जाते थे। उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता था। मगर मेडिकल क्षेत्र से आने वाले ये उम्मीदवार कई बार प्रवेश परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते थे, क्योंकि प्रवेश परीक्षा में मेडिकल को छोड़कर बाकी विषयों के बारे में प्रश्न आते थे। इस वजह से उम्मीदवार पाठ्यक्रम के लिए कम चयनित हो पाते थे। कई बार सीटें खाली रह जाती थी।

 

इस बार आइएमएस ने प्रवेश परीक्षा से पाठ्यक्रम को अलग कर दिया है। नान सीईटी के माध्यम से प्रवेश देने का फैसला लिया है। 60 सीटों के लिए कई लोगों ने आवेदन किया है। 31 जुलाई को उम्मीदवारों को 10वीं-12वींं, मेडिकल पाठ्यक्रम की अंकसूची, टीसी, माइग्रेशन, इंटर्नशीप सर्टिफिकेट, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, गैप सर्टिफिकेट और आधार कार्ड व फोटो आइडी प्रूफ लेकर जाना है।

120 सीटों पर देंगे प्रवेश

नौकरीपेशा उम्मीदवारों के लिए एमबीए एक्जीक्यूटिव में भी काउंसलिंग रखी है। 31 जुलाई को उम्मीदवारों को दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना है। लगभग 120 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। निदेशक डा. संगीता जैन के मुताबिक अंकसूची, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button