मध्य प्रदेश

इंदौर में ठगी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में, महिला थी गिरोह की मास्टरमाइंड

इंदौर
 इंदौर क्राइम ब्रांच ने हर्बल प्रोडक्ट्स कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर पर बड़ी कार्यवाही करते हुए गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, तामिलनाडु में रहने वाले शिकायतकर्ता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही की और इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड चल रहे कॉल सेंटर पर दबिश दी।

तमिलनाडु के शिकायतकर्ता को ठगोरी गैंग को हर्बल मार्ट कंपनी की एरिया डीलरशीप देने का वादा किया और इसके बाद आरोपियों ने विश्वास में लेकर फरियादी से हर्बल प्रोडक्ट्स एवं कमीशन के नाम पर 30 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करा लिए। इसके बाद फरियादी को न तो प्रोडक्ट दिए गए और ना ही उसके पैसे वापस लौटाए। जिसके बाद फरियादी ने पुलिस की शरण ली। इसके बाद अलर्ट मोड पर आई क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्वेस्टिगेशन शुरू की तो ठगोरो की जानकारी जुटाकर हर्बल मार्ट कंपनी, मोक्ष आयुर्वेदा, एएम इंटरप्राइजेज और डीएनएस इंटरप्राइजेज नाम से संचालित हर्बल प्रोडक्ट्स कंपनी की डिस्ट्रीब्यूटर डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर पर कार्यवाही की और मौके महिला सरगना सहित 6 लोगो को गिरफ्तार कर लिया वही दूसरे राज्यों के लोगो को ठगने वाली गैंग के कब्जे से 14 मोबाइल, 32 सिमकार्ड, 01 लैपटॉप, 06 पासबुक, 4 चैकबुक, 12 एटीएम कार्ड, नगदी और ग्राहकों के डेटा सहित अन्य दस्तावेज बरामद कर लिए।

क्राइम ब्रांच की पूछताछ में पता चला है कि इंदौर की गैंग हर चार माह में स्थान बदल लेती थी और जहां भी काल सेंटर संचालित किया जाता था वहां ये लोग बाहर से ताला लगाकर काम करते थे ताकि किसी को शक न हो।पकड़े गए आरोपियों के नाम श्रीयशी पिता देवेंद्र शर्मा बताया जा रहा है जो गिरोह की सरगना है। वही अन्य आरोपियों के नाम असित पिता सुदर्शन पाइक, विजय पिता संतोष पटनारे पिता, आकाश पिता सुनील विश्वकर्मा, नितेश पिता इंदर सिंह गुर्जर और प्रदीप सिंह पिता तेजसिंह ठाकुर बताया जा रहा है। बता दे कि आरोपी 2 साल से ज्यादा वक्त से ठगने का काम कर रहे थे वही पूछताछ में उन्होंने 100 से ज्यादा लोगो से ठगी कबूली है। वही गिरोह की महिला सरगना के अलावा अन्य सदस्य मूलतः इंदौर से बाहर के रहने वाले है। इंदौर क्राइम ब्रांच के अनुसार तमिलनाडु से एक फरियादी से शिकायत मिलने पर हर्बल प्रोडक्ट्स की फ्रेंचाइजी के नाम पर पैसे लिए गए है और अब कोई भी संपर्क नही कर रहा है। जिसके बाद ठगने वाले 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। वही पुलिस अब आरोपियों से ठगी के अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button