कोर्ट से भागा कैदी जीआरपी ने पकड़ा
खंडवा
जिला सत्र न्यायालय की रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया आरोपित हथकड़ी खुलते ही जीआरपी को चकमा देकर फरार हो गया। दो जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद लगभग आधा किलोमीटर दूर आरोपित को पकड़ा। तेज धूप में नंगे पैर एक व्यक्ति को भागते देख पहले तो लोग समझ नहीं पाए। लेकिन पुलिस को पीछे देख समझते देर नहीं लगी। इसी दौरान जवानों ने उसको पकड़ लिया।
खंडवा निवासी लखन राम भाऊ(25) को रेलवे कोर्ट के वारंट पर जीआरपी गिरफ्तार कर जिला सत्र न्यायालय लेकर पहुंची थी। लगभग तीन बजे उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना था। इस दौरान उसकी हथकड़ी खोली गई व कुर्सी पर बैठाया गया। पहले तो उसने जवानों से अच्छे से बात की। इसके बाद चकमा देकर फरार हो गया। उसके पास ही खड़े दो जवानों ने भी उसके पीछे दौड़ लगा दी।
कुटुंब न्यायालय एवं रेलवे न्यायालय परिसर से भागते हुए जिला जेल के पीछे कालोनी की तरफ नंगे पैर दौड़ पड़ा। जवानों ने भी उसके पीछे दौड़ लगाई व तत्परता दिखाते हुए उसे धर दबोचा। इस दौरान आरोपी ने अपने हाथ में चोट पहुंचाई। उसका मेडिकल करवाया व दोबारा मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया।
रेलवे का था पुराना फरार वारंटी
जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने बताया आरोपित रेलवे का पुराना फरार वारंटी है। कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए इसे पकड़ लिया। मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां से इसे जेल भेजा गया है। रेलवे में इस पर चोरी के मामले भी दर्ज हैं।