मध्य प्रदेश

प्रदेश में 2 मई से11 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव,रूपरेखा तैयार

भोपाल
 लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan)  के दिल के बहुत करीब है, योजना की सफलता को देखते हुए सीएम शिवराज ने इसका दायरा बढ़ाया है अब इसका दूसरा चरण शुरू होगा जिसके तहत पुरे प्रदेश में 2 मई 2022 से 11 मई 2022 तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव (Ladli Laxmi festival) की तैयारियों को लेकर आज गुरुवार को मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

मध्य प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत अब तक लगभग 43 लाख बेटियों को लाभान्वित किया गया है। मुख्यमंत्री योजना के दूसरे चरण की शुरूआत 2 मई से 11 मई तक ,  इस दौरान लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जायेगा। उत्सव के आयोजन की रणनीति एवं रूपरेखा तैयार करने के लिए गुरुवार को मंत्रालय में खेल, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) और संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) की उपस्थिति में मंत्री समूह समिति की बैठक हुई।

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने योजना के महत्व की जानकारी पंचायत स्तर तक पहुँचाने, होर्डिंग्स और पंचायत भवनों पर डिजिटल वॉल पेंटिंग कराने का सुझाव भी दिया। संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने अपराजिता कार्यक्रम में किशोरियों को लाठी चलाने और तलवार बाजी का प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया।

अपर मुख्य सचिव महिला-बाल विकास अशोक शाह ने बताया कि लाड़ली उत्सव के दौरान सृजनात्मक स्पर्धाओं, देशी खेलों की प्रतियोगिता, किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण आदि कार्यक्रम किये जायेंगे। बैठक में संचालक महिला बाल विकास राम राव भोंसले और उप सचिव महिला-बाल विकास अजय कटसेरिया भी उपस्थित थे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button