advertisement
मध्य प्रदेश

मिशन चौक से कलेक्ट्रेट के बीच बने आरओबी को उद्घाटन का इंतजार

कटनी
 मिशन चौक आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) 8 दिन पहले ही पूरी तरह से बनकर तैयार है, लेकिन नागरिक इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आरओबी चालू नहीं होने के कारण मंगलवार को एक बार फिर मिशन चौक से कलेक्ट्रेट के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। बतादें कि 28 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कटनी दौरे में मिशन चौक आरओबी का उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन सीएम का दौरा नहीं हुआ और उद्घाटन भी टल गया। अब चर्चा है कि सीएम 9 अप्रेल को कटनी आ सकते हैं और तब वे 85 करोड़ रुपए की लागत से बने मिशन चौक आरओबी का उद्घाटन करेंगे।

एक नजर
& 85 करोड़ 39 लाख 45 हजार रुपए की लागत.
& 1455 मीटर है बरगवां से चांडक चौक तक लंबाई.
& 21 मीटर है रेलवे के हिस्से में ऊंचाई, मध्यप्रदेश का सबसे ऊंचा ब्रिज.
& 45 पीलर पर खड़ा है मिशन चौक आरओबी.
& 70 टन वजन उठाने की क्षमता, 5 साल की गारंटी.

आरओबी चालू नहीं होने के कारण मंगलवार को एक बार फिर मिशन चौक से कलेक्ट्रेट के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा। बतादें कि 28 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कटनी दौरे में मिशन चौक आरओबी का उद्घाटन प्रस्तावित था, लेकिन सीएम का दौरा नहीं हुआ और उद्घाटन भी टल गया। अब चर्चा है कि सीएम 9 अप्रेल को कटनी आ सकते हैं और तब वे 85 करोड़ रुपए की लागत से बने मिशन चौक आरओबी का उद्घाटन करेंगे। आरओबी चालू नहीं होने के कारण मंगलवार को एक बार फिर मिशन चौक से कलेक्ट्रेट के बीच आवागमन करने वाले वाहन चालकों को जाम की समस्या से जूझना पड़ा।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button