मध्य प्रदेश

DAVV दस दिन में डेढ़ दर्जन रिजल्ट जारी करेगा

इंदौर
जनवरी-फरवरी में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की हुई सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने घोषित करना शुरू कर दिए हैं। बीते दस दिन में डेढ़ दर्जन से ज्यादा रिजल्ट जारी किए गए हैं। इनमें एलएलबी, बीकामएलएलबी, एमए, एमएससी सहित अन्य पाठ्यक्रम शामिल है। इन दिनों मेडिकल पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष का मूल्यांकन चल रहा है, क्योंकि 31 मार्च तक विश्वविद्यालय को यह रिजल्ट देना है, ताकि विद्यार्थी अप्रैल से इंटर्नशिप शुरू कर सकें।

देवी अहिल्या विवि ने 18 जनवरी से 15 फरवरी के बीच बीबीए, बीसीए, एलएलबी (तीसरा और पांचवां सेमेस्टर), एमए, एमएससी, एमकाम, एमएसडब्ल्यू (तीसरा सेमेस्टर), बीबीएएलएलबी, बीकामएलएलबी, बीएएलएलबी (तीसरा, पांचवां, सांतवां और नौवां सेमेस्टर) की परीक्षाएं ली थीं। लगभग 48 हजार छात्र-छात्राएं 30 से ज्यादा पाठ्यक्रम की परीक्षाओं में शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 25 फरवरी से रिजल्ट जारी करना शुरू कर दिया है। 2 से 14 मार्च के बीच पंद्रह से ज्यादा रिजल्ट आ चुके हैं। एमए (हिन्दी साहित्य), बीएससी नर्सिंग (थर्ड ईयर), बीएएलएलबी-बीबीएएलएलबी (तीसरा सेमेस्टर), एमकाम फाइनल सेमेस्टर, एमए (अंग्रेजी साहित्य), बीएससी नर्सिंग (फाइनल ईयर), एमएससी-एमएससी जूलाजी, बीकाम एलएलबी (तीसरा सेमेस्टर) के परिणाम घोषित हुए हैं।

दूसरे चरण की चल रही परीक्षा – देवी अहिल्या विवि के अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के चलते परीक्षाओं से वंचित हुए इन पाठ्यक्रम के पांच हजार विद्यार्थियों के लिए 8 से 28 मार्च तक आफलाइन परीक्षा का दूसरा चरण रखा है। इन विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि मेडिकल पाठ्यक्रम की परीक्षाएं खत्म हो चुकी है। चार हजार विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिका को लेकर मूल्यांकन चल रहा है। 31 मार्च तक इनके रिजल्ट जारी किए जाएंगे। तिवारी ने कहा कि नवंबर 2021-फरवरी 2022 के बीच हुई ओपन बुक पद्धति और आफलाइन परीक्षाओं के 60 पाठ्यक्रम के रिजल्ट आ चुके है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button