मध्य प्रदेश

 सोसायटी के सेल्समैन के घर पर लोकायुक्त का छापा, डेढ़ करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति मिली

कटनी
 स्लीमनाबाद क्षेत्र के सरसवाही गांव की सोसायटी के सेल्समैन के घर पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। इस दौरान सेल्समैन शिवशंकर दुबे के पास डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ। डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि मामले में शिवशंकर दुबे सरसवाही के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत मिली थी। इसकी जांच के लिए लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को दबिश दी है। इसमें इसके यहां पर एलआइसी पालिसी 8 लाख की, 26 लाख 59 हजार 5 सौ की रजिस्ट्री, दो मकान 65 लाख के, नकद एक लाख 27 हजार 660 रुपये मिले हैं। इसके अलावा आभूषण भी मिले हैं। इसकी कुल कीमत 1करोड़ 63 लाख 32 हजार सात सौ इकसठ आंकी गई है। मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज विवेचना में लिया गया।

कई दिनों से मिल रही थी शिकायत : डीएसपी दिलीप झरवड़े ने बताया कि मामले में काफी समय से शिकायत मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर लोकायुक्त की टीम उसके धरवारा स्थिति निवास स्थान पहुंची थी। इसमें टीम ने घर में तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए और मौके पर जांच के दौरान सेल्समैन के घर से आभूषण, नकदी सहित करोड़ों की जमीन और मकान के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। लोकायुक्त ने मामले को विवेचना में लिया है। भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्ना धाराओं के तहत मामले में कार्रवाई जारी है। अभी जांच चल रही है और अधिक संपत्ति मिलने की गुंजाइश है। इसके अनुसार भ्रष्टाचार अधिनियम धाराएं बढ़ाई जाएंगी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button