मध्य प्रदेश

प्रशासन ने 250 एकड़ शासकीय जमीन को कार्य अतिक्रमण मुक्त

खंडवा
 सुरगांव निपानी रोड पर नागचून तालाब से लगी राजस्व विभाग की 100 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जा करने की कोशिशों को जिला प्रशासन ने नाकाम कर दिया। करीब 250 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर खेती और मकान बनाकर लोगों ने कब्जा कर रखा था। इसे मुक्त कराया गया है। इसमें 150 एकड़ जमीन पर खेती की जा रही थी। वहीं 100 एकड़ जमीन पर मकान बनाकर कब्जा करने की तैयारी थी। यहां करीब 14 मकान और भैंस के तबले बनाकर लोग रह रहे थे। इसमें से पांच मकानों को एसडीएम अरिवंद चौहान और नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने खड़े रहकर जेसीबी मशीन से धरायाही किया। वहीं भैसों के चार तबलों को भी हटवाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। हालांकि 9 मकानों में रह रहे लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए आठ दिन का समय दिया गया हैं।

शनिवार को सुरगांव निपानी रोड पर नागचून तालाब से लगी राजस्व विभाग की करीब 250 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए राजस्व अमला पहुंचा। यहां करीब 150 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी। लोगो ने गेंहू की फसल लगा रखी थी। अधिकांश किसानों कार्रवाई के पहले ही फसल काटकर घर ले गए थे। दो खेतों मे गेहूं की फसल लगी हुई मिली। सरकारी जमीन से बेदखल करने के लिए जेसीबी मशीन से खेत को में माक्रिंग की गई। साथ ही किसान को फसल को काटकर जमीन को खाली करने के निर्देश दिए।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button