मध्य प्रदेश

सेंट्रल इंडिया रीजन काउंसिल में इंदौर ब्रांच एवं स्टूडेंट्स सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का अवार्ड

इंदौर
इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया (आइसीएआइ) हर वर्ष अपनी करीब 160 शाखाओं की वार्षिक गतिविधियों के आधार पर उन ब्रांच में रजिस्टर्ड मेंबर की संख्या के अनुरूप पर अलग- अलग कैटेगरी माइक्रो, मीडियम, लार्ज और मेगा में अवॉर्ड देता है। इस वर्ष भी जारी किए गए परिणामों में इंदौर ब्रांच को मेगा केटेगरी में देश की दूसरी सर्वश्रेष्ठ ब्रांच चुना गया एवं सेंट्रल इंडिया रीजन काउंसिल की सात राज्यों की 49 ब्रांच में लार्ज केटेगरी में इंदौर ब्रांच एवं स्टूडेंट्स एशोसिएशन दोनो को सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का अवार्ड मिला है।

इंदौर सीए शाखा के चेयरमैन कीर्ति जोशी ने कहा कि जहां पूरा देश और दुनिया कोविड के चपेट में थे और सारी सोशल और प्रोफेशनल गतिविधियां बंद थी ऐसे में हमने न केवल वर्चुअल मोड़ पर कार्यक्रम आयोजित किए बल्कि 50 ऐसे नए इनिशेटिव लिए जो और किसी भी ब्रांच ने नहीं लिए। मेंबर्स का ज्ञान वर्धन ही हमेशा हमारा ध्येय रहा है ऐसे में इसी को बेस बनाकर हर महीने अलग अलग टेक्निकल विषयों पर देश भर के विभिन्न विषय विशेषज्ञों के साथ वर्चुअल मोड़ पर कार्यक्रम आयोजित किए

इंदौर ब्रांच की परफॉर्मेंस सभी ब्रांचेस की तुलना में हमेशा से ही सराहनीय रही है। हर वर्ष किसी ना किसी कैटेगरी में अवॉर्ड मिलता ही आया है। इसका मुख्य कारण हर कार्यक्रम को इंदौर के सीए सदस्यों का सहयोग मिलता है, वरिष्ठ सीए सदस्यों और ब्रांच के पूर्व पदाधिकारी हमेशा ब्रांच के हित में किसी भी कार्य को करने के लिए तत्पर रहते है। पिछले 10 वर्षों में भले ही दो गुना मेंबर्स हो जाने पर भी हमेशा सभी सहयोग करते हैं। आज इंदौर में करीब चार हजार सीए हैं।

इंदौर ब्रांच मेगा कैटेगरी में आने वाली उन सभी ब्रांचेस के मुकाबले मेंबर संख्या में बहुत छोटी है। 2500 मेंबर्स से ज्यादा मेंबर्स की ब्रांच इस कैटेगरी में आती है। वर्ष 2017-18 में पहली बार इंदौर ब्रांच इस कैटेगरी में आई और उसके बाद से यह चौथा मौका है जब ब्रांच को राष्ट्रीय स्तर पर अवॉर्ड मिला है। पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरू, ठाणे, जयपुर जैसी 14 ब्रांचेस जिनमें से कुछ ब्रांचेस जिनमे दस हजार से भी ज्यादा मेंबर्स हैं, उनसे मुकाबला कर दूसरी सर्वश्रेष्ठ ब्रांच का अवार्ड प्राप्त कर इंदौर ने देश में अपना दबदबा मनवाया है।

चेयरमैन कीर्ति जोशी ने बताया कि बेस्ट ब्रांच के अवॉर्ड हेतु जारी गाइडलाइंस के हिसाब से ब्रांच को कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना होते हैं। मेंबर्स के ज्ञानवर्धन के साथ साथ सामाजिक कार्यों के लिए भी पॉइंट्स दिए जाते हैं। प्लांटेशन, ब्लड डोनेशन, कोविड के लिए सीएसार, स्टार्टअप इंक्युबेशन सेंटर, स्वच्छता आदि पर किए गए कार्यक्रमों की भी जानकारी देना होती है। कॉरोना काल में वर्चुअल मॉड पर किए गए कार्यक्रम, मंत्रियों और सांसद की ब्रांच पर विजिट और उनसे पॉलिसी संबंधित विभिन्न मुद्दों पर साकार चर्चा और अविराम गतिविधियां अवॉर्ड मिलने में सार्थक हुई।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button