गौरेला पेंड्रा मरवाही: अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड, भवन नियमितीकरण, नक्शा बटांकन, जाति प्रमाण पत्र का लक्ष्य पूर्ण करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही, साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में आज कलेक्टर यंका ऋषि महोबिया ने अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने, नगरीय क्षेत्रों में अनियमित भवनों का नियमितीकरण, नक्शा बटांकन, जाति प्रमाण पत्र आदि का कार्य लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा करते हुए आयुष्मान भारत योजना के तहत छूटे हुए सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायतवार रोस्टर बनाकर अभियान के रूप में सभी पंचायतों में शिविर लगाकर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने और मुनादी कराकर लोगों को शिविर की जानकारी देने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में 14 जुलाई 2022 के पहले से बने अनधिकृत (अनियमित) भवनों के नियमितीकरण के लिए प्राप्त सभी आवेदनों की जांच कर नियमानुसार नियमितीकरण करने सीएमओ गौरेला एवं पेंड्रा को निर्देश दिए। कलेक्टर ने नक्शा बटांकन की प्रगति की समीक्षा के दौरान बड़ी संख्या में प्रकरण लंबित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी भू-अभिलेख अधीक्षकों को स्वयं तहसील कार्यालयों में उपस्थित होकर निराकरण कराने और सही प्रविष्टि राजस्व अभिलेख में दर्ज कराने के साथ ही प्रतिदिन की कार्य प्रगति से उन्हे अवगत कराने निर्देश दिए। उन्होने नक्शा बटांकन में प्रगति लाने तहसीलदारों को भी लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने स्कूलों में वर्गवार बच्चों की दर्ज संख्या के अनुसार शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिन बच्चों के पास मिसल रिकार्ड नहीं है उनके प्रस्ताव का अनुमोदन ग्राम सभा से लेकर जाति प्रमाण पत्र बनाएं। उन्होंने राजस्व और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समन्वय से जाति प्रमाण पत्र बनाने के साथ ही जितने आवेदन पोर्टल में अपलोड है उनका परीक्षण कराकर एसडीएम को भेजने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को उनके अधीनस्थ ऐसे शासकीय सेवकों जिनकी नियुक्ति 1 नवंबर 2004 से 31 मार्च 2022 के मध्य हुई है से एनपीएस एवं ओपीएस का विकल्प 24 फरवरी तक अनिवार्य रूप से लेने और कार्मिक संपदा की वेबसाइट में अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होने गोधन न्याय योजना के तहत सभी गोबर विक्रेताओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने, जल जीवन मिशन के तहत वर्क ऑर्डर हो चुके सभी कार्यो को शीघ्र पूरा करने, विभिन्न शासकीय कार्यालयों, भवनों एवं सामाजिक भवनों के लिए भूमि-आवंटन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, सेजेस के तहत पेंड्रा, सेमरा एवं मरवाही में प्रगतिरत भवनों को मार्च तक पूर्ण करने और उपार्जन केंद्रों से शत प्रतिशत धान का उठाव कराने सहित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर के खूंटे, संयुक्त कलेक्टर वीरेंद्र सिंह एवं आनंदरूप तिवारी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।