राजनांदगांव : ईडी की कार्यवाही के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन – राजा यादव
राजनांदगांव. आज एनएसयूआई ने पूर्व संयुक्त महासचिव राजा यादव के नेतृत्व में प्रदेश में हो रही कांग्रेस के नेताओं के साथ हो रही ईडी की कार्रवाई के विरोध में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईडी का पुतला दहन किया गया।
एनएसयूआई पूर्व संयुक्त महासचिव राजा यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ मोदी सरकार राजनीतिक षड्यंत्र रच रही है और सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है यह बीजेपी की बौखलाहट है। जिसका एनएसयूआई विरोध करती है।
एनएसयूआई दक्षिण ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि लगातार प्रदेश में कांग्रेस कि बढ़ती लोकप्रियता से देश की बीजेपी की केंद्र सरकार डर गई है इसीलिए आगामी विधानसभा चुनाव के पहले ईडी सीबीआई जैसे सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम प्रजापति एवं उज्जवल निर्मलकर ने कहा कि हम अपने नेताओं पर हुए ईडी की सुनयोजित कार्यवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।। प्रदेश में कांग्रेसी सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है।। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई पूर्व संयुक्त महासचिव राजा यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गरुण विक्रम सिंह, एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम प्रजापति, उज्जवल निर्मलकर, मिथिलेश चंदेल, टिकेश दशहरे, यमन सांडे, हुकुम यादव, राजू साहू, युवराज सोनकर, आदित्य सिन्हा, मोनू यादव, सतीश सिन्हा, संजय साहू, आदित्य दुबे आदि मौजूद रहे।