विधायक के खिलाफ भाजपा नेता ने लगाए पोस्टर, पूछा- कार्यकाल में कराए किसी एक विकास कार्य का ब्योरा दें
रायगढ़ शहर में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, भाजपा नेता गुरुपाल सिंह भल्ला ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के शहर के चौक चौराहों में पोस्टर लगाए है। पोस्टर में विधायक से उनके कार्यकाल को लेकर सवाल पूछा गया है और 4 साल का ब्यौरा मांगा है। वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए इस तरह के कृत्य करने का आरोप लगाया है।
दरअसल रायगढ़ शहर के विधायक प्रकाश नायक पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति में सदस्य और शहर के वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला ने बीते 4 सालों का हिसाब मांगा है, और शहर के केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड, ढिमरापुर, गोपी टॉकीज चौक, जूट मिल ,चक्रधर नगर क्षेत्रों में पोस्टर के माध्यम से सीधे सवाल पूछा है कि यह भारतीय जनता पार्टी का सवाल नहीं है बल्कि आम लोगों के द्वारा पूछे गए सवाल है जो भाजपा नेता से बार-बार पूछे जाते हैं, इसी वजह से विधायक को अपने कार्यकाल का हिसाब लोगों को देना चाहिए।
इस कारण से पोस्टर छपवा कर शहर के गली चौराहा में लगाया गया है, उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में विधायक निवास का घेराव भी किया जाएगा और उनके कार्यकाल का हिसाब उनसे पूछा जाएगा। पूरे मुद्दे पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है और कहा है कि 4 साल तक भारतीय जनता पार्टी के नेता घरों में सोए हुए थे।
उन्हें घर से निकलकर ग्रामीण क्षेत्रों शहरी क्षेत्रों में जाकर देखने के लिए कहा है की रायगढ़ विधायक ने क्या काम किया है। भारतीय जनता पार्टी अपने ही गुटबाजी में लगी हुई है अपनी राजनीति चमकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी शहर में पोस्टर लगा रही है और बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर महंगाई, अडानी जैसे मुद्दे पर वह पोस्टर लगाएं तब हमारी सरकार वह विधायक लांछन लगाएं कांग्रेस लगातार महंगाई के विरोध में प्रदर्शन और अडानी के खिलाफ नारेबाजी कर रही है जिससे बौखला कर इस तरह का कदम बीजेपी के नेता उठा रहे है।