advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : अखिल भारतीय अंतर साई बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षको का आगमन

00 प्रातःकालीन मैच में साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर एवं सालेम की विजयी शुरूआत

राजनांदगांव। अखिल भारतीय अंतर साई बास्केटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव द्वारा 16 से 19 फरवरी तक होंगें मैच। इस प्रतियोगिता में देश भर में संचालित साई ट्रेनिंग सेंटर की बालक एवं बालिका टीमें भाग ले रही है। 

वाषिर्क परीक्षा के कारण इस प्रतियोगिता में टीमें कम सहभागिता कर रही है। बालक वर्ग में 7 हॉस्टल की 10 टीम और बालिका वर्ग में चार टीम भाग लें रही हैं। 

यह आयोजन स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में दिनांक 16 से 19 फरवरी 2023 तक किया जाना हैं। 

इस ट्रायल सह प्रतियोगिता में देश में संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्रों के बालक बालिकाओं के भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक एवं हॉई परफार्मेंस डायरेक्टर कालवा राजेश्वर राव, अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक एवं हॉई परफार्मेंस कोच हरजिंदर सिंह, अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडी, भारतीय बास्केटबाॅल टीम की पूर्व कप्तान, एशियन गेम्स में भारतीय महिला टीम की कोच एवं बास्केटबॉल की हॉई परफार्मेंस मेनेजर सुश्री दिव्या सिंह,अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक एव स्ट्रेंग्थनिंग कंडिशनिंग एक्सपर्ट त्रितेश गुहा,एस. भाष्कर अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल कोच एवं पूर्व एकेडमिक हेड अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कुलदीप सिंह बरार, दिनाकरण, मनिवासगम, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच कालवा राधा राव, दिव्या धारावथ, प्रिति सिंह भाग ले रहे हैं। 

इन खिलाड़ियों के आवास एवं खाने की व्यवस्था साई ट्रेनिंग सेंटर एवं दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में की गई हैं।

इस प्रतियोगिता में देश भर के साई सेंटर के वे खिलाडी भाग लेंगें जिनकी परीक्षा नहीं है। 

इस प्रतियोगिता सह ट्रायल के आधार पर इंडियन साई टीम का चयन किया जावेगा। इसके लिए भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा चयन समिति का गठन किया गया है। बालक वर्ग में टीमों को तीन पुल में बांटा गया है। बालक वर्ग में मैचेस लीग कम नॉक आउट पद्धति से एवं बालिका वर्ग में रॉंउंड रोबिन लीग के आधार पर खेलें जायेंगे। 19 फरवरी को फायनल मैच खेंले जायेंगे। 

16 फरवरी को प्रातः खेले गये मैचेस के परिणाम इस प्रकार है:-

साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर की ए टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर सालेम की बी टीम को 73-22 अंको से एवं द्वितीय मैच में साई ट्रेनिंग सेंटर सालेम की ए टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर और धारवाड़ की संयुक्त टीम को 58-54 अंको से परास्त किया। आज सायंकाल चार मैचेस खेलें जायेंगे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button