राजनांदगांव : पेंदलकुंही में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पेंदलकुही प्रज्ञा मंडल परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसके शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि जगजीत सिंह भाटिया लक्की पूर्व प्रदेश मंत्री भाजयुमो, अध्यक्षता टेमन लाल कोमरे सरपंच एवं विशेष अथिति धनीराम मंडावी वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, कांता राम साहू युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष छुरिया रहे। समस्त ग्रामवासियों ने भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में गायत्री परिवार के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा, हम बदलेंगे-युग बदलेगा, यज्ञ स्थल पर पहुंच कर समस्त ग्रामवासी गायत्री परिवार के सदस्य एवं शुभारंभ के अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गायत्री परिवार के सदस्यों ने कहा कि भारतीय संस्कृति को विश्व संस्कृति बनाएंगे, विश्व का कल्याण हो प्राणियों में विश्वास हो। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जुगल किशोर सचिव, संतोष कोमरे, बनस राम मंडावी, श्याम सिंग मंडावी, चैनी बाई नेताम, उमा बाई मंडावी, कांता बाई मंडावी, नीतू बाई कोमरे, राजेश्वरी उइके, वंदना लाउतरे, श्याम करण मंडावी, रूप चांद उइके, कनश राम मंडावी, सुग्रीव नेताम, चेतन लाल नेताम, अमर दास साहू, भिस्मा देव, नारद सिंधराम, हेमंत मंडावी, मानता नेताम, जगती मंडावी, रेखा साहू, सुहागी सिंधराम, देवसरी बाई कोमरे, भगवंती मंडावी, चंपा बाई मंडावी, सीता मंडावी, पूरनलाल नेताम, महेश्वर मंडावी, सुकालु राम साहू, बच्चू राम देवांगन, प्रज्ञा मंडल परिवार ग्राम पंचायत के समस्त पंचगण पेंदलकुही के समस्त ग्रामवासी एवं आसपास के ग्रामों से आए ग्रामवासी उपस्थित थे।