कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़
उत्तर बस्तर कांकेर : कौशल विकास केन्द्र भानुप्रतापपुर में प्रशिक्षण हेतु काउंसलिंग 15 से
उत्तर बस्तर कांकेर जिले के बेरोजगार युवकों का भविष्य को बेहतर एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावनाओं से युवाओं को जोड़ने हेतु कौशल विकास केन्द्र भानुप्रतापपुर में 15 से 20 फरवरी तक प्रातः 11 बजे से शाम 04 बजे तक काउंसिलिंग का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कौशल विकास केन्द्र भानुप्रतापपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर के 30 एवं सिक्युरिटी गार्ड हेतु 30 सीटों पर प्रशिक्षण दिया जायेगा।