advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिलाराजनीति

Rajnandgaon- झीरम कांड कांग्रेस की आपसी कलह का परिणाम,जांच एजेंसी कांग्रेस सरकार ने ही तय की थी- रमन सिंह,सोशल मीडिया एकाउंट हैक पर बोले बघेल के पास काम नहीं- देखें विडियो…

विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व सीएम ने पलटवार किया। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री राजनंदगांव में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने झीरम कांड को लेकर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि यह कांग्रेस के अंतर्कलह का परिणाम है, जिसकी वजह से इतनी बड़ी घटना हुई है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस जांच में सहयोग करे। तथ्यों को छिपाना भी अपराध है। कहा कि, अगर तथ्य पता है और छिपा रहे हैं तो भूपेश बघेल पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व सीएम गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर राजनांदगांव पहुंचे हुए हैं। 

शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने सनसिटी में पत्रकारों से बात की। झीरम घाटी कांड पर मुख्यमंत्री के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर  उन्होंने कहा कि, इतने दिन बीत गए है। तब केंद्र में उनके प्रधानमंत्री थे। सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी यहां आए थे। केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए से जांच उन्होंने ही तय की थी। हमने नहीं तय की। उन्होंने कहा कि, यह जांच में एनआईए को सहयोग करें। भूपेश बघेल के पास कोई तथ्य है, तो उसे एनआईए के सामने, जनता के सामने रखना चाहिए।

 

मुख्यमंत्री ने कहा था, हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार
दरअसल, सारा हंगामा झीरम घाटी जांच आयोग का छह माह कार्यकाल और बढ़ाए जाने से शुरू हुआ। इसे लेकर पहले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने निशाना साधा था। इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि एनआईए की जांच वापस करा दें। आयोग फैक्ट फाइंडिंग नहीं करती है। सीबीआई, एनआईए और पुलिस करती है। उन्होंने कहा कि, यहां गृहमंत्री आए तो हमने मांग की, गृह विभाग को पत्र लिखा। अगर वह भी जांच चाहते हैं तो अच्छी बात है। रमन सिंह का, मुकेश गुप्ता, मंत्रियों का, कवासी लखमा का भी नार्को टेस्ट होगा। कोई दिक्कत नहीं है, पर वे तैयार तो हों जांच के लिए।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने अकाउंट हैक होने के मामले मे मुख्यमंत्री के बयान को लेकर कहा की अभी तकनीकी मामले में बात हो रही है। उनके पास इतना फुर्सत है कि डॉ. रमन सिंह कि एक-एक ट्वीट पर निगाह रखता है। उनके पास कोई काम नहीं है डॉक्टर रमन सिंह के ट्वीट को देखने के सिवाय। कांग्रेस के प्रधानमंत्री पर निशाना साधने पर कहा कि, जिस शंक को लेकर बात चल रही है, बैंकिंग सिस्टम कोलेप्स हो जाएगा। वो देखें कि पिछले तीन दिनों से शेयर मार्केट आसमान में चला गया। इसका मतलब है जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें वह जनता के सामने हैं झूठे आरोप पेश कर रहे हैं। 

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button