advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : जेईई मेन्स परीक्षा में गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन

0 प्रथम प्रयास में चयन

राजनांदगांव। शिक्षा व संस्कार के क्षेत्र में अग्रणी जिले की ख्याति प्राप्त संस्था गायत्री विद्यापीठ से चार विद्यार्थियों का चयन जेईई एडवांस परीक्षा के लिए हुआ है। आरम्भ से ही पढ़ाई में अव्वल इन विद्यार्थियों ने ने अपने प्रथम प्रयास में ही यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनके नाम इस प्रकार है- कृष देवांगन (97 पर्सेन्टाईल), मृदुल साहू (93.3 पर्सेन्टाईल), मौर्यन कोसरे (86.6 पर्सेन्टाईल), अक्षत वानखेडेÞ (72 पर्सेन्टाईल)। विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय कठोर परिश्रम के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों एवं अपने परिवार को दिया है। उक्त छात्रों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता का सबसे पहला मूल मंत्र कठोर परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति एवं उचित मार्गदर्शन ही है, हमारी इस सफलता हेतु विद्यालय के शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन हेतु हम उन्हें हृदय से नमन करते हुए आभार व्यक्त करते है। हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हैं कि हमें इतने अच्छे अनुकूल वातावरण में अध्ययन का अवसर मिला, शिक्षा के साथ-साथ हमें इस विद्यालय से वह संस्कार मिले हैं जो हमारे भविष्य को गढ़ने में कारगर होंगे।
शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर के सहयोग व मार्गदर्शन की भी हम सराहना करते हैं, जिनके कुशल मार्गदर्शन में हमने इस सफलता को हासिल किया। इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री नंदकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या देवी सिंघल, सचिव श्री हरीश गांधी, ट्रस्टी श्री सूर्यकांत चितलांग्या, प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, उप प्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उ’जवलन भविष्य की कामना की गई। उक्त जानकारी शाला की व्याख्याता श्रीमती उषा झा ने दी।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button