CG – स्कूल में छात्रा से टीचर ने की छेड़खानी, भेजा अश्लील मैसेज, शिक्षक गिरफ्तार
धमतरी। छात्रा से अश्लील बातचीत और स्कूल में छेड़खानी करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक का नाम मोहन लाल साहू निवासी कल्ले चौकी बिरेझर है।
जानकारी के मुताबिक, बिरेझर स्थित एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि स्कूल के शिक्षक मोहन साहू द्वारा मोबाइल पर अश्लील मैसेज कर उससे छेड़खानी की गई। पीड़िता की शिकायत पर बिरेझर चौकी में 354 (क), 509 (ख), 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। SP प्रशांत ठाकुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश ASP मेघा टेम्भुरकर साहू को दिये।
कुरूद डीएसपी कृष्णा पटेल के नेतृत्व में आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी छेड़छाड़ की घटना की शिकायत के बाद पुलिस से बचने के लिए खुद को मेन्टल बताकर मेन्टल अस्पताल सारखी कोलार में भर्ती हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।