अंतरराष्ट्रीय
भूकंप के तेज झटके, 7 की मौत, 400 घायल
तेहरान। ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत में शनिवार रात भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप से 7 लोगों की मौत हो गई और 400 लोग घायल। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई।
ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए के अनुसार ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। पड़ोसी पूर्वी अजरबैजान की प्रांतीय राजधानी तबरेज सहित कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।