छत्तीसगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के अंतर्गत आज किया गया मतदान- डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कलकसा,बछेराभाठा, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बगदई में सरपंच पद तथा छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत घोरतलाव में पंच पद के लिए मतदान संपन्न


– 81.86 प्रतिशत रहा मतदान
राजनांदगांव 09 जनवरी 2023। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के अंतर्गत आज डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कलकसा, ग्राम पंचायत बछेराभाठा, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बगदई में सरपंच पद तथा छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत घोरतलाव में पंच पद के लिए मतदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में    आज त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें मतदान का प्रतिशत 81.86 प्रतिशत रहा। कुल 2 हजार 694 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 1359 पुरूष तथा 1335 महिलाओं ने मतदान किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कलकसा में सरपंच पद के लिए 84.86 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कुल 891 मतदाता शामिल हुए, जिनमें 452 पुरूष तथा 439 महिलाओं ने मतदान किया। वहीं ग्राम पंचायत बछेराभाठा में सरपंच पद के लिए मतदान का प्रतिशत 81.97 रहा। जिसमें कुल 982 मतदाता शामिल हुए। जिनमें 504 पुरूष तथा 478 महिलाओं ने मतदान किया। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत बगदई में सरपंच पद के लिए 80.02 प्रतिशत मतदान रहा। जिसमें कुल 745 मतदाता शामिल हुए। जिनमें 368 पुरूष तथा 377 महिलाओं ने मतदान किया। छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत घोरतलाव में पंच पद के लिए मतदान 67.86 प्रतिशत रहा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button