घने कोहरे के बीच शिवगंगा महाआरती का आयोजन
राजनांदगाँव – बारिश, कडा़के की ठंड व घने कोहरे को धता बताते हुए शहर के शिवनाथ नदी मे जल की उपलब्धता बरकरार रखने शिव गंगा महाआरती का आयोजन बुधवार की संध्या आयोजित की गई।
राजनांदगांव शहर के शिवनाथ नदी के तट पर प्रति माह प्रदोष तिथि की संध्या होने वाले शिव गंगा महाआरती की 53वी कडी के अवसर पर नदी किनारे श्रध्दालू जुटे। और विधी विधान से पूजा अर्चना कर जल संचय का संकल्प लिया ।बुधवार,की संध्या शिवनाथ के नदी के तट पर आयोजित शिव गंगा महाआरती पंडित अनिल आचार्य की अगुवाई मे संपन्न हुई ।
इस अवसर पर शिवनाथ नदी में जल की उपलब्धता बरकरार रखने के लिए मां गंगा से विशेष प्रार्थना की गई।
ऐसा माना जाता है कि महिने के प्रदोष तिथी पर पवित्र नदियो मे स्नान पूजा और आरती करने को शुभ माना जाता है। मासिक पत्रिका द ट्रायो जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए दृढ संकल्पित होकर प्रति माह के प्रदोष तिथी पर शिव गंगा महा आरती का आयोजन कर लोगो को जल के महत्व और नदियो के संरक्षण के लिए प्रेरित करने जुटी हुई है।