12 वर्षीय बालिका की संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही है मामले की जांच
कोरबा जिले के पहाड़ों और जंगल के बीच सदियों से बसने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति की एक 12 वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बाइक से बालिका को अस्पताल लाया गया, इलाज शुरू होता इससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
कोरबा जिले के नकिया पंचायत के पेंड्राडीह निवासी मानसिंह के परिवार में तीन बेटी व एक बेटा है। 12 वर्षीय बीफेया पांचवीं की छात्रा थी। मान सिंह अपनी पत्नी सुकुमारी और बच्चों के साथ श्याग थाना के गांव धमराबारी में रहने वाले मेहमान के यहां गया था। खेलते-खेलते अचानक बालिका की तबीयत बिगड़ी और उसे मोटरसाइकिल में श्यांग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से इलाज के लिए बालिका को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मृतका के पिता मान सिंह ने बताया कि वह अपने बेटी दमा के घर छठी कार्यक्रम में शामिल होने पेंड्राडीह से श्यांग थाना क्षेत्र अंतर्गत धवराबारी में परिवार सहित गए हुए थे, इस दौरान छठी कार्यक्रम चल रहा था। अचानक उसकी बेटी की खेलते-खेलते तबीयत बिगड़ी। उसे बाइक से लेकर पास स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां मौजूद स्टाफ नर्स ने एक सिरप देकर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।