advertisement
देश

 कोरोना के खतरे के बीच PM मोदी कर रहे उच्चस्तरीय बैठक, छह राज्यों ने भी बुलाई मीटिंग

चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए केसों में इजाफे के साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं। बताया गया है कि यह बैठक दोपहर बाद होगी। इस बीच यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठकें बुलाई हैं

कोरोना के इलाज में गंगा नदी के पानी के उपयोग पर शोध का नहीं मिला कोई अनुरोध
बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारत सरकार ने साफ किया है कि उसे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से कोविड-19 वायरस के इलाज के रूप में गंगा नदी के पानी के उपयोग पर शोध करने का कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।

कर्नाटक में सीएम बोम्मई ने की समीक्षा बैठक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर के साथ राज्य में कोविड-19 की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक की।

पीएम मोदी की बैठक जारी
कोरोना के बढ़ रहे खतरे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं। उच्च स्तरीय बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संबंधित स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। 

मंडाविया बोले-

मंडाविया ने कहा, “जापान, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के केसों और मौतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना से खराब होती स्थिति को देखते हुए पहले से ही कदम उठाना शुरू कर चुकी है। तकनीकी सहायता के अलावा भारत सरकार ने एनडीआरएफ, आयुष्मान योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के जरिए कोरोना का सामना करने की तैयारी की है। कोरोना से निपटने के लिए भारत में अब तक कोरोना के 220 करोड़ से ज्यादा टीके लग चके हैं। राज्यों को कोविड से सहायता के लिए मदद दी जा रही है। उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सलाह दी गई है।”

मनसुख मंडाविया ने संसद में दिया बयान

लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, “हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। राज्यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं।”

कोरोना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, “हमारा पूरा फोकस है कि सावधानी बरती जाएगी और जागरूकता बढ़ाई जाएगी। सभी से हमारा अनुरोध है कि बूस्टर डोज लगवाएं। भारत सरकार के जो भी दिशा निर्देश हैं उसके आदेशों के क्रम में हम यहां पर भी कार्रवाई करेंगे।

मनसुख मंडाविया संसद में देंगे बयान

कोरोना के बढ़ते डर के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज संसद में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान देंगे। बताया गया है कि वे दो बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 2.30 बजे राज्यसभा को सरकार की तैयारियों से अवगत कराएंगे।

Covid 19 Live Update: PM Modi Review Meeting Covid BF.7 Variant Situation in UP, Delhi, Gujarat Statistics

पीएम मोदी कर रहे समीक्षा बैठक। – फोटो : ANI

खास बातें

COVID-19 Alert: चीन-अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए केसों में इजाफे के साथ ही भारत में भी महामारी को लेकर फिर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं। बताया गया है कि यह बैठक दोपहर बाद होगी। इस बीच यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु ने भी कोरोना पर समीक्षा बैठकें बुलाई हैं।

लाइव अपडेट

04:55 PM, 22-DEC-2022

कोरोना के इलाज में गंगा नदी के पानी के उपयोग पर शोध का नहीं मिला कोई अनुरोध
बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भारत सरकार ने साफ किया है कि उसे राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन से कोविड-19 वायरस के इलाज के रूप में गंगा नदी के पानी के उपयोग पर शोध करने का कोई अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है।

04:52 PM, 22-DEC-2022

कर्नाटक में सीएम बोम्मई ने की समीक्षा बैठक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर के साथ राज्य में कोविड-19 की स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक की। 

पीएम मोदी की बैठक जारी
कोरोना के बढ़ रहे खतरे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उच्चस्तरीय बैठक कर रहे हैं। उच्च स्तरीय बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी देश में कोरोना संबंधित स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। 

मंडाविया बोले-

मंडाविया ने कहा, “जापान, चीन, दक्षिण कोरिया समेत कई देशों में कोरोना के केसों और मौतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना से खराब होती स्थिति को देखते हुए पहले से ही कदम उठाना शुरू कर चुकी है। तकनीकी सहायता के अलावा भारत सरकार ने एनडीआरएफ, आयुष्मान योजना और अन्य सरकारी योजनाओं के जरिए कोरोना का सामना करने की तैयारी की है। कोरोना से निपटने के लिए भारत में अब तक कोरोना के 220 करोड़ से ज्यादा टीके लग चके हैं। राज्यों को कोविड से सहायता के लिए मदद दी जा रही है। उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की सलाह दी गई है।”

मनसुख मंडाविया ने संसद में दिया बयान

लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा, “हम वैश्विक कोविड स्थिति पर नजर रख रहे हैं और उसी के अनुसार कदम उठा रहे हैं। राज्यों को सलाह दी जा रही है कि वे कोविड-19 के नए वेरिएंट की समय पर पहचान करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाएं।”

कोरोना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, “हमारा पूरा फोकस है कि सावधानी बरती जाएगी और जागरूकता बढ़ाई जाएगी। सभी से हमारा अनुरोध है कि बूस्टर डोज लगवाएं। भारत सरकार के जो भी दिशा निर्देश हैं उसके आदेशों के क्रम में हम यहां पर भी कार्रवाई करेंगे।”

मनसुख मंडाविया संसद में देंगे बयान

कोरोना के बढ़ते डर के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज संसद में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान देंगे। बताया गया है कि वे दो बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 2.30 बजे राज्यसभा को सरकार की तैयारियों से अवगत कराएंगे।

पीएम की आज होने वाली कोविड मीटिंग पर कांग्रेस ने कसा तंज

कोविड महामारी के नए खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बुलाई गई बैठक को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने गुरुवार कहा, ‘क्रोनोलॉजी को समझिए’। पार्टी का इशारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लिखे गए पत्र की ओर था। इस पत्र में मंडाविया ने कोविड की नई चिंता को लेकर राहुल से उनकी भारत जोड़ो यात्रा पर पुनर्विचार का आग्रह किया था

छह राज्यों ने बुलाईं समीक्षा बैठक

कोरोना की स्थिति को लेकर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाने वाले राज्यों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपी, दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब और तमिलनाडु ने भी स्थिति पर चर्चा के लिए बैठकें बुलाई हैं

दिल्ली में स्थित केंद्र के अस्पतालों की होगी समीक्षा

स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक आज दिल्ली में मौजूद केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड हालात का जायजा लेंगे। बताया गया है कि वे अस्पतालों में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों को भी परखेंगे। 

सीएम योगी कर रहे कोरोना पर समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की स्थिति पर निगरानी के लिए गठिन टास्क फोर्स टीम-9 के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

Image

मास्क लगाकर लोकसभा पहुंचे ओम बिड़ला

राज्यसभा के सभापति की तरह ही गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी सदन में मास्क लगाकर पहुंचे। उन्होंने कुछ देशों में कोविड-19 के फिर सक्रिय होने की ओर आकृष्ट कराया और सभी को सावधानी बरतने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने का सुझाव दिया।

राज्यसभा में गुरुवार को सभापति जगदीप धनखड़ मास्क लगाकर पहुंचे। उन्होंने अलग-अलग देशों में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए सदस्यों से पूरी तरह सतर्क रहने और अतिरिक्त ऐहतियात बरतने को कहा। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति ने कहा कि कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और यह स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सर्तक रहने तथा अतिरिक्त ऐहतियात बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि संसद सदस्यों को जनता के सामने नजीर पेश करना और एकजुट हो कर देश को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों की वजह से भारत कोविड की चुनौती से उबरा है।

कर्नाटक में भी आज सीएम करेंगे बैठक

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा है कि आज राज्य में कोरोना मामलों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई है। इस मीटिंग का नेतृत्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई करेंगे। मंत्री ने कहा कि सीएम के निर्देशों के आधार पर ही आगे की गाइडलाइंस निर्धारित की जाएंगी।

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,41,42,432 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.03 खुराक दी जा चुकी हैं।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button