देशब्रेकिंग न्यूज़
मिस्ड कॉल से युवक को तीन बच्चों की मां से हुआ प्यार, रात को मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला
बिहार के भागलपुर में एक युवक को तीन बच्चों की मां से प्यार हो गया और जब वो उससे मिलने पहुंचा तो लोगों ने चोर समझकर उसे इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई. युवक को रॉन्ग नंबर के जरिए उस महिला से प्रेम हुआ था. महिला के पति को इसकी जानकारी मिल गई थी.बिहार के भागलपुर में 3 बच्चों की मां से प्यार करने वाले युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. घटना कहलगांव के सनोखर गांव की है जहां एक युवक को तीन बच्चों की मां से मिस्ड कॉल के जरिए प्यार हो गया था. बीती रात प्रेमी करीब 2 बजे महिला से मिलने पहुंच गया जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह पीटा. बाद में युवक ने दम तोड़ दिया.
दरअसल बांका जिले के अमरपुर का रहने वाला अविवाहित युवक नीतीश को इस साल दुर्गा पूजा के समय दो तीन बार रॉन्ग नंबर से कॉल आया और इसी दौरान उसकी फोन पर बातें होने लगी. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातें बढ़ गई और मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया. महिला के पति को इसकी जानकारी हो गई जिसके बाद पति-पत्नी में उस युवक को लेकर आए दिन झगड़ा होने लगा.