धमतरी : धमतरी के गंगरेल में लगेगा दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी
राज्य सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों और योजनाओं को दर्शाती प्रदर्शनी शिविर का हितग्राही ले सकेंगे लाभ धमतरी, 16 दिसम्बर 2022छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार के चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य शासन द्वारा 17 दिसंबर को ’छत्तीसगढ़ गौरव दिवस’ मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके परिपेक्ष्य में जनसंपर्क विभाग द्वारा दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी ज़िला स्तर पर लगाई जा रही है। कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में यह दो दिवसीय प्रदर्शनी शिविर गंगरेल के पर्यटन स्थल (बरदिहा लेक व्यू) रिसॉर्ट के पास शनिवार 17 दिसंबर और 18 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।इस दौरान राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों को छायाचित्र प्रदर्शनी के जरिए दर्शाया जाएगा। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के मौके पर शिविर स्थल में शनिवार 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का प्रसारण भी किया जाएगा। ज्ञात हो कि ज़िला स्तरीय विकास प्रदर्शनी में विभागीय योजनाओं और उपलब्धियों संबंधी ब्रोशर, पामप्लेट, पुस्तिका आदि का भी निःशुल्क वितरण किया जाएगा।