कांग्रेस के पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष के रिश्तेदारों की गुंडई, रात सात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज
राजनांदगांव . छत्तीसगढ़ बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष के रिश्तेदारों के खिलाफ मारपीट सहित तमाम धाराओं में FIR दर्ज की गई है। आरोप है कि जमीन विवाद के चलते उनके परिवार के लोग ताला तोड़कर घर में घुस गए। खेत में काम कर रहे मजदूरों को धमकी दी और गाली-गलौज की। पुलिस ने इसमें मंगलवार रात सात लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। मामला अंबागढ़ चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नवगठित जिले मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में रामनरेंद्र नेताम की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। यह एफआईआर कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई है। शिकायत में कहा गया है कि ग्राम जादू टोला में उसकी पैतृक जमीन है। इस पर मकान बना हुआ है। आरोप है कि 10 जून 2021 को कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर मकान में घुस आए। उन्होंने मेन गेट पर लगा ताला तोड़ दिया और अंदर भी तोड़फोड़ की।
इस दौरान खेत में काम कर रहे मजदूरों से गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामखिलावन नेताम, सुनीता बाई, इंदिरा बाई, नम्रता नेताम, तिलकराम, दसरी बाई, हेमु लाल गोड़ सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इस मामले में पहले भी अंबागढ़ थाने में शिकायत की गई थी, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई।