रायपुर. शहर में ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान की बिक्री कम नहीं हो रही है। सौंदर्य सामग्री से लेकर इलेक्ट्रानिक आइटमों में नकली सामान खपाया जा रहा है। गोलबाजार इलाके में कंप्यूटर के ब्रांडेड प्रिंटर कार्टेज के नाम पर नकली और स्तरहीन कार्टेज बेचा जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने तीन कारोबारियों के खिलाफ कॉपीराइट के तहत अपराध दर्ज किया। उनसे नकली कार्टेज बरामद कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मिलेनियम प्लाजा आईटी मॉल में साक्षी कंप्यूटर सर्विस, गर्ग इंटरप्राइजेस और आईटी मॉल में कैनन के नाम पर कंप्यूटर के नकली प्रिंटर कॉर्टेज बेचे जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर गोलबाजार की टीम ने तीनों दुकान में छापा मारा। मौके से कैनन के 9 नकली प्रिंटर कार्टेज जब्त किया। मामले में साक्षी कंप्यूटर के गजेंद्र सिंह राजावत, गर्ग इंटरप्राइजेस के विकास अग्रवाल और आईटी मॉल के संचालक सौरभ नाहटा को पकड़कर थाने लाया गया। उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पूरे मामले की शिकायत मुंबई की कंपनी ने की थी।
शहर में नकली आइटमों से बाजार भरा पड़ा है। बेखौफ और बेरोकटोक ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचे जा रहे हैं। चायपत्ती, फेयरनेस क्रीम, शैंपू, इंजन ऑयल, पर्स, कपड़े, घडि़यां, चश्मा आदि ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचने के कई मामले सामने आ चुके हैं। नकली माल की भी कंपनी के ब्रांडेड सामान की तरह ही पैकेजिंग करते हैं,जिससे आम लोग आसानी से पहचान नहीं पाते। कारोबारी इसका रेट असली सामान की तरह ही रखते हैं, लेकिन यह डुप्लीकेट होता है