छत्तीसगढ़धमतरी जिला
धमतरी: जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 13 दिसम्बर को
धमतरी, जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक आगामी 13 दिसम्बर को आहूत की गई है। कलेक्टर पी.एस.एल्मा की अध्यक्षता में शाम चार बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता दोहरी प्रमाणीकरण के प्रगति की समीक्षा जाएगी। साथ ही मछलीपालन और पशुपालन विभाग के तहत किसान क्रेडिट कार्ड, सिहावा तथा गट्टासिल्ली में बैंक शाखा खोलने की प्रगति सहित सभी विभिन्न शासकीय योजनाओं की शाखावार लक्ष्य आबंटन एवं प्राप्ति के विषय में चर्चा की जाएगी।