धमतरी जिला
धमतरी : स्थानीय उपभोक्ताओं को ग्रामीण तालाबों से आखेटित मत्स्य विक्रय दर में किया गया संशोधन
धमतरी 07 दिसम्बर 2022मछलीपालन संसाधनों में लगातार वृद्धि को ध्यान में रख पंचायतों के ग्रामीण तालाबों में आखेटित मछलियों को स्थानीय उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के लिए विक्रय दर में संशोधन किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व निर्धारित एक सौ रूपये प्रति किलोग्राम के स्थान पर अब नया संशोधित दर 120 रूपये प्रति किलो किया गया है।