विश्व करता है बाबा साहेब के संविधान का अनुसरण : कुलबीर

कांग्रेस ने संगोष्ठी सभा आयोजित कर पुण्यतिथि पर बाबा साहेब आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
राजनांदगांव। भारत रत्न डा. बाबा साहेब अम्बेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। इसके बाद कलेक्टोरेट स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शहर जिला कांग्रेस कांग्रेस महामंत्री अमित चंद्रवंशी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेशानुसार शहर जिला कांग्रेस प्रभारी अरूण सिसोदिया के मार्गदर्शन व शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर कांग्रेस भवन में बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर जय घोष के नारे के साथ संगोष्ठी सभा की शुरुआत की गई। इस दौरान बाबा अंबेडकर के व्यक्तित्व व योगदानों को याद किया गया। संगोष्ठी सभा को खादी एवं ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, संभागीय प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, महापौर हेमा देशमुख, उत्तर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली, दक्षिण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, संजय साहू ने संबोधित किया।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने डा. अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता बाब अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ तो देश में किस तरह की कानून हो, उसका कैसे पालन करें इन बातों को लेकर तत्कालिन सरकार द्वारा डा. भीमराव अम्बेडर को इनकी जिम्मेदारी सौंपी, तब बाबा भीमराव अम्बेडकर साहेब ने देश के सभी वर्गों का ध्यान में रखते हुए सभी के हितों व जीने की राह दिखाते हुए इनकी रूपरेखा कैसे होने चाहिए इन बातों को लेकर संविधान का निर्माण कराया था। बाबा साहेब जी द्वारा बताएं मार्गों व उनके निर्देशों का पालन करना चाहिए। देश में कुछ विरोधी ताकते हैं, जो देश के संविधान को बदलना चाहते है। वे नहीं चाहते की देश विकसित हो, वे अपने बनाएं नियमों को चलाना चाहती है जो देशहित के लिए गलत है, जबकि पूरा विश्व बाबा साहेब के संविधान का अनुसरण करती है। श्री छाबड़ा ने कहा कि पूर्ववती कांग्रेस के पूर्व महापौर स्व. विजय पांडे व मेरे चेयरमैन कार्यकाल के दौरान नगर निगम द्वारा जिला कार्यालय में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा की स्थापना कराया गया था।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहम्मद यहया, योगेन्द्र प्रताप सिंह, भोजराज भेलावे, पार्षद मनीष साहू, रिखी यादव, सुरेन्द्र देवांगन, एल्डरमैन मामराज अग्रवाल, विष्णु सिंह ठाकुर, प्रमोद बागड़ी, मुस्तफा जोया, विशु अजमानी, सुरेन्द्र गजभिये, शिवम गढ़पायले व कांग्रेसजन उपस्थित थे। संगोष्ठी सभा में उपस्थित कांग्रेसजनों का शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी ने आभार जताया।