राजनांदगांव – सोमवार की शाम नदियों के संरक्षण संवर्धन को लेकर राजनांदगांव शहर के मोहरा स्थिति शिवनाथ नदी के तट पर शिव गंगा महाआरती की 52वीं कड़ी का आयोजन भक्तिमय वातावरण के बीच संपन्न हुआ। इस आयोजन में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ और मां गंगा की महा आरती की।

राष्ट्रीय मासिक पत्रिका द ट्रायो, आराध्य शिक्षा एवं सेवा समिति और शिवगंगा महाआरती समिति के द्वारा प्रतिमाह के प्रदोष तिथि पर शिवनाथ नदी के तट में नदियों के संरक्षण संवर्धन को लेकर शिवगंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन की 52 वीं कड़ी का सोमवार की देर शाम संपन्न हुई। शिवगंगा महा आरती के इस आयोजन में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ और मां गंगा की महा आरती की। इस अवसर पर पंडित अनिल तिवारी ने बताया कि प्रदोष तिथि पर सोमवार का दिन काफी खास होता है इस दिन भगवान भोलेनाथ की आरती करने से घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है। वही इस आयोजन में शामिल होने आए अन्य श्रद्धालुओं ने भी इस आयोजन की सराहना की।
शिवगंगा महा आरती के इस आयोजन में शामिल होते हुए श्रद्धालुओं ने नदियों के संरक्षण संवर्धन को लेकर संदेश दिया। महा आरती पश्चात विशेष प्रार्थना की गई, जिसमें नदियों में जल बरकरार रहने से सहित देश और छत्तीसगढ़ प्रदेश की तरक्की एवं खुशहाली की कामना की गई। इस आयोजन में शिवगंगा महा आरती के संस्थापक आलोक शर्मा, कमल किशोर साहू, अंकालू साहू , किशोर महेश्वरी सहित अन्य श्रद्धालु गण उपस्थित थे।