advertisement
राजनांदगांव जिला

राहुल गांधी के जन्मदिवस पर सामुदायिक भवन जनता को समर्पित

युवा नेतृत्व के पक्षधर हैं राहुल गांधी -पंकज शर्मा

किसानों के धान की भी चिंता है छत्तीसगढ़ सरकार को- शाहिद भाई

    राजनांदगांव- भारतीय राजनीति में युवा नेतृत्व के धनी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए राजनांदगांव ब्लॉक के ग्राम रानीतराई में सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया  एवं धान खरीदी केंद्रों में धान की बर्बादी को रोकने के लिए चबूतरा निर्माण का भूमि पूजन कर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण किया ।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री द्वय पंकज शर्मा एवं शाहिद भाई ग्राम रानीतराई पहुंचकर ग्रामीण जनों से आत्मीय संपर्क कर उनका हालचाल जाना ग्रामीणों से चर्चा के दौरान प्रदेश महामंत्री व जिला प्रभारी पंकज शर्मा ने कहा कि आज हम सब के नेता राहुल गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर आपके बीच आए हैं राहुल गांधी जी देश के पहले ऐसे नेता है जो राजनीति में युवाओं को आगे लाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास जताते हुए स्वस्थ राजनीति के पक्षधर हैं राहुल गांधी जी की सोच से मनरेगा योजना लागू हुई और सूचना का अधिकार कानून भी उन्हीं की सोच की देन है आज आज आप लोगों को  सामुदायिक भवन  की सौगात मिली है  आप सब यहां बैठ कर  ग्राम विकास की संभावनाओं को तलाश कर  अपने गांव को विकास की ओर अग्रसर करें ।
प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने कहा की किसानों की हितैषी कांग्रेस जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  के नेतृत्व में सरकार बनाई है तब से किसानों के लिए ही कार्य कर रही है कर्जा माफी, धान का 2500 रु समर्थन मूल्य देने के बाद सरकार धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा नहीं होने के कारण बारिश में धान को खराब होने से बचाने के लिए खरीदी केंद्रों में चबूतरा और शेड निर्माण कराने का निर्णय ली है जिसके चलते रानीतराई में भी चबूतरा निर्माण होना है आज भूमिपूजन के बाद जल्द इस चबूतरा निर्माण होने से धान की बर्बादी रुकेगी ताकि किसानों के लिए सरकार और मजबूती से निर्णय लेने में सक्षम होगी।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, महामंत्री गोवर्धन देशमुख, प्रवक्ता रुपेश दुबे, सरपंच राजेंद्र साहू,ब्लॉक अध्यक्ष अजय मार्कण्डेय,जनपद सदस्य टिंकू साहू,श्रीमती रोशनी वैष्णवजंगलेशर सरपंच चेतन चंद्राकर, गोपीचन्द गायकवाड़, योगेंद्र दाऊ, चैन साहू,जितेंन सर्वा,बबलू सेन, महेश्वर साहू, थानसिंह साहू आदि उपस्थित थे।

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button