राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोकोपाढ़ी, युवक कांग्रेस प्रभारी संतोष कोलकुण्डा, सहप्रभारी एकता ठाकुर के आदेशानुसार एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत जितेन्द्र उदय मुदलियार के मार्गदर्शन में प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सुनील आहुजा, विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली के नेतृत्व में राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के मंशानुरूप न्याय किट का वितरण राजनांदगांव युवा कांग्रेस द्वारा जरूरतमंद लोगों को कीट वितरण किया गया।इस दौरान सोशल मिडिया के राष्ट्रीय संयोजक नितिन बतरा, प्रदेश पिछड़ा वर्ग के महासचिव विरेन्द्र चंद्रकार, राकेश चंद्रकार, ब्लॉक अध्यक्ष अमित कुशवाहा, एनी मखीजा एवं युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
