CG: -15 खतरनाक चौराहे, यहां रोज एक न एक हादसा, अग्रसेन चौक पर दो दिन में 2 मौत
रायपुर
तेलीबांधा अग्रसेन धाम चौक के पास सड़क हादसे में 22 वर्षी छात्रा की मौत हो गई। शुक्रवार को दोपहर छात्रा सिग्नल रेड होने पर ग्रीन होने के इंतजार में खड़ी थी। गुरुवार को इसी जगह एक डाक कर्मी को ट्रक ने कुचल दिया था। ये चौराहा ग्रे स्पॉट घोषित है यानी यहां हादसे ज्यादा होते हैं।
ट्रैफिक एक्सपर्ट ने सर्वे के बाद यहां सिग्नल लगवाया लेकिन हादसों और मौतों पर रोक नहीं लगी। शहर में ऐसे 15 ग्रे स्पाॅट है जहां रोज एक न एक छोटा-बड़ा हादसा होता है। इन्हें रोकने के उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं। शुक्रवार को हादसे का शिकार होने वाली आकृति मिश्रा (22) जाेरा में हास्टल में रहकर कृषि विश्वविद्यालय से एमएससी कर रही थी। वह मूलत: राजनांदगांव की रहने वाली थी।
वह दोपहर करीब डेढ़ बजे कॉलेज से हॉस्टल जाने के लिए निकली। अग्रसेन धाम चौक पर रेड सिग्नल होने के कारण वह ग्रीन होने के इंतजार में गाड़ी रोककर खड़ी हो गई। उसकी मोपेड के ठीक बाजू डंपर खड़ा था। सिग्नल जैसे ही ग्रीन हुआ डंपर वाले ने गाड़ी को लेफ्ट साइट ऐसा टर्न किया कि मोपेड लेकर खड़ी आकृति को बचने का मौका नहीं मिला। डंपर रौंदते हुए आगे निकल गया। आकृति तड़पती रही। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा के बाद वहां सनसनी फैल गई। कुछ ही मिनट में वहां कॉलेज के छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा हो गई। छात्र और कॉलेज प्रबंधन हादसे से बेहद नाराज था। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। आकृति घर की इकलौती लड़की थी। उसके पिता की भी कुछ साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई। घर पर उसकी मां और भाई हैं। दोनों को जब रायपुर लाया गया तो वे बात करने की स्थिति में नहीं थे