डीआरजी के जवानों से एसपी ने बात कर नक्सली गतिविधियों पर चर्चा की। फोटो 36 भास्कर न्यूज धमतरी पड़ोसी जिले कांकेर में नक्सली लगातार उत्पात मचा रहे है। गाड़ियों को जलाकर खूब दहशत फैला रहे। ऐसे में धमतरी पुलिस नक्सली गतिविधियों को लेकर अलर्ट है। डीआरजी फोर्स को सर्चिंग के दौरान सावधानी बरतने एसपी ने मुलाकात किया। फोर्स को जरूरी निर्देश दिया। नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह व नक्सल ऑपरेशन डीएसपी आरके मिश्रा से गोपनीय बातचीत हुई। एसपी ने बोराई थाना एवं चैक पोस्ट का निरीक्षण किया।
बोराई थानें में डीआरजी टीम के जवानों से बात की। लगातार नक्सली गतिविधियों पर नजर रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने निर्देश दिया। ओडिशा के सीमावर्ती थाना बोराई में चेक पोस्ट का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले अवैध धान, गांजा, शराब तस्करी रोकने एवं सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। नक्सली गतिविधियों पर निगाह रखने एवं थानों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने चेताया।