CG: होटल की आढ़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 8 युवतियां गिरफ्तार
पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर से सेक्स रैकेट का धंधा बड़े पैमाने पर फलता फूलता नजर आ रहा है. आए दिन राजधानी के आम इलाके से लेकर पॉश इलाके तक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो रहा है. मंगलवार की देर रात राजधानी पटना के जक्कनपुर और गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के 2 इलाकों में एक साथ छापेमारी हुई, जिसमें सेक्स रैकेट के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. पटना पुलिस ने बचपन बचाओ संस्था के सहयोग और सूचना पर छापेमारी कर 8 युवतियों को सेक्स रैकेट के धंधे से मुक्त कराया।. यह सभी लड़कियां उत्तर प्रदेश पश्चिम बंगाल और छतीसगढ़ की रहने वाली बतायी जाती हैं. साथ ही पुलिस ने मौके से एक होटल के मैनेजर सेक्स रैकेट के संचालक और कस्टमर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है
जानकारी के अनुसार, लड़कियों को आर्केस्ट्रा और शादी समारोह के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में डांस करने के नाम पर लाया गया था. यहां बिहार में लाकर नापाक धंधे में लगा दिया गया था. पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए हैं. देर रात तक पुलिस इस मामले में छापेमारी करती रही और इस मामले में नेटवर्क बड़ा होने के कारण और भी गिरफ्तारी तय मानी जा रही है. पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र से महज चंद कदम की दूरी पर होटल प्रांजल के अलावा गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद में छापेमारी की है.
दरअसल बचपन बचाओ आंदोलन नामक संस्था के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिली कि राजधानी पटना में बिहार के गुस्से बाहर दूसरे राज्यों की लड़कियों से गलत काम कराया जा रहा है. इस बात की जानकारी संस्था के सदस्यों ने पटना के अध्यक्ष महाराज जी टिंकू, मनजीत सिंह जिलों ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया और सीकरी में सबसे पहले पटना के गर्दनीबाग इलाके फरीदाबाद स्थित एक मकान में छापेमारी की गई, जहां से 6 लड़कियों को मुक्ति दिलाई गई. इसके बाद इनसे पूछताछ के आधार पर जक्कनपुर थाना के ठीक बगल में स्थित होटल प्रांजल में छापेमारी कर दो लड़कियों को मुक्त कराया गया.
बचपन बचाओ संस्था से जुड़े अभिजीत अर्जित अधिकारी ने बताया कि इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें प्रांजल होटल के मैनेजर एक सेक्स रैकेट संचालक और कस्टमर शामिल है. इस दौरान सेक्स रैकेट चलाने वाला आसन चालक मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है