advertisement
प्रदेशराजनांदगांव जिला

राहुल गांधी की सोच का परिणाम है मनरेगा -पंकज शर्मा

कोरोना संक्रमण में मनरेगा ने जीवन को संवारा -पदम कोठारी

राजनांदगाव। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत राहुल गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने सेवा दिवस के रूप में मना कर मनरेगा श्रमिकों व वरिष्ठ जनों का सम्मान कर साल मास्क फल एवं बिस्किट सहित अन्य सामग्री वितरण कर सादगी पूर्ण मनाया।


 जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि कांग्रेस के युवा नेतृत्व राहुल जी के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम कोठारी के नेतृत्व में ग्राम पनेका में आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस प्रभारी प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधीजी कुशल नेतृत्व के धनी हैं जिन्होंने देश के ग्रामीण लोगो को रोजगार देने वाली योजना मनरेगा की शुरुआत कराई मनरेगा राहुल जी की दूरदृष्टि सोच का परिणाम है छत्तीसगढ़ में श्रम की पूजा होती है और इसी के चलते हम सब आपका सम्मान करने पहुंचे हैं आपकी सेवा को हम नमन करते हैं राहुल गांधी जिनका आज जन्मदिन है उन्हीं की सोच से छत्तीसगढ़ के किसानों को 25 सो रुपए धान का समर्थन मूल्य और कर्ज माफी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदान की है आपके सम्मान करने से हम सबका सम्मान बढ़ेगा आज फैक्ट्रियां बंद है लेकिन मनरेगा के काम चालू है जो रोजगार की महत्वपूर्ण कड़ी है
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष पदम कोठारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता के जन्मदिन के अवसर पर हम उत्सव नहीं सेवा और वरिष्ठ जनों का सम्मान करने यहां पहुंचे हैं मनरेगा वही योजना है जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी और इसे लागू की थी तो भाजपा के लोग मनरेगा को एक स्मारक की संज्ञा दिए थे आज केंद्र सरकार रोजगार देने में विफल है और कोरोनावायरस संक्रमण काल में मनरेगा रोजगार के साथ-साथ जनजीवन को सुधारने का महत्वपूर्ण माध्यम बना हुआ है पूर्व मंत्री धनेश पाटिला ने भी उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए मनरेगा सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया तत्पश्चात उपस्थित ग्राम के वरिष्ठ जनों का साल देकर सम्मान किया  एवं मनरेगा श्रमिकों को मास्क, फल, बिस्किट, साबुन का वितरण कर उन्हें कोरोना से बचने के लिए जन जागरूकता लाने का आह्वान किया कार्यक्रम का समापन गलवान  सीमा पर हुए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर हुआ आयोजन में प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई कमलजीत सिंह पिंटू सुदेश देशमुख रमेश जैन विवेक वासनिक गोवर्धन देशमुख मोती साहू अगेश्वर देशमुख अजय मारकंडे रोहित चंद्राकर योगेंद्र वैष्णव फिरोज अंसारी मदन साहू महेंद्र साहू बसंत बेकर गणेश बार्बुधेय लोकेश्वर देवांगन प्रकाश ठाकुर तुलसी बघेल गोपाल ठाकुर भगत सिंह मंगल साहू विश्वासा भाई, विरम बाई बहुरसिंह बघेल तीज बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री पंकज बांधव ने किया

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button