आखिरी मिनटों में बाजार ने गंवाई बढ़त, सेंसेक्स 62 अंक मजबूत, निफ्टी 18300 के नीचे
बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के बंद होने के पहले मुनाफावसूली दिखी। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बेंचमार्क 91 अंकों की तेजी के साथ 61,510 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,267 अंकों पर बंद हुआ।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। बुधवार के कारोबारी सेशन के आखिरी मिनटों में बाजार ने अपनी बढ़त गंवा दी। हालांकि, उसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। इस दौरान सेंसेक्स 62 अंक मजबूत हुआ जबकि निफ्टी 18300 के नीचे लुढ़ककर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन में रुपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे लुढ़ककर 81.86 (अस्थायी) रुपये पर बंद हुआ
बुधवार को घरेलू शेयर बाजार के बंद होने के पहले मुनाफावसूली दिखी। इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स बेंचमार्क 91 अंकों की तेजी के साथ 61,510 अंकों पर तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 18,267 अंकों पर बंद हुआ।
बुधवार के कारोबारी सेशन में मेटल्स, आईटी, इन्फ्रा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी। बैंकिंग, ऑटो, पीएसयू, फार्मा और मीडिया के सेक्टर के शेयर मजबूत होकर बंद हुए। मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी तेजी दिखी। बुधवार को बैंक निफ्टी 272 अंकों की बढ़त के साथ 42,729 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन में बैंक निफ्टी अपने अब तक के उच्चतम स्तर 42,790 पर कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ तो 17 शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.41% की बढ़त के साथ 81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा
कोटक सिक्योरिटीज के रविंद्र वी राव के मुताबिक डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.41% की बढ़त के साथ मंगलवार को 81 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा। क्रूड ऑयल की कीमतों को साऊदी ऊर्जा मंत्री के बयान के बाद सपोर्ट मिला है। साऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि आने वाले OPEC की बैठक में वे पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा नहीं करेंगे। ओपीईसी देश तेल उत्पादन में प्रति दिन दो मिलियन बैरल की कटौती जारी रखेंगे। ओपीईसी के अन्य सदस्य देशों यूएई, अल्जीरिया, इराक और कुवैत ने भी साऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री के बयान का समर्थन किया है। इससे क्रूड ऑयल की कीमतों में मजबूती बनी हुई है। इसके अलावे क्रूड ऑयल की इन्वेंट्री में आई अतिरिक्त 4.8 मिलियन बैरल की गिरावट के असर से भी कीमतों में मजबूती बनी हुई है। एक हफ्ते के दौरान क्रूड ऑयल की इन्वेंट्री में 5.8 मिलियन बैरल की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।