उज्जैन:-गर्लफ्रेंड के कारण बन गया चोर, गिफ्ट में देता था नई-नई चीजें

उज्जैन का रहने वाला यह चोर दूसरे शहर में जाकर करता था चोरी, प्रेमिका को देता था नए-नए गिफ्ट…। एक शादीशुदा युवक इसलिए चोर बन गया क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड को तरह-तरह की चीजें गिफ्ट में देना चाहता था। उसकी फरमाइश भी ऐसी थी कि वो हमेशा चोरी का सामान चुराने की ही कोशिश करता रहता था। इस चोर की पत्नी और बेटा उज्जैन में रहते हैं। हाल ही में शाजापुर में चोरी करने आया यह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया।उज्जैन में रहने वाली अपनी प्रेमिका के लिए जगह-जगह चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला शातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में उस समय आ गया जबकि वो लोहे की टामी लेकर संदिग्ध रूप से घुम रहा था। कोतवाली थाने के एसआइ और आरक्षक ने उसे पकडक़र पूछताछ की तो पता लगा कि उक्त व्यक्ति शातिर चोर है। कोतवाली थाने लाकर पूछताछ में चोरी ने विभिन्न जिलों में कई चोरियां करने के साथ शहर में तीन चोरियां करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपी से माल जब्त करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।गुरुवार को सीसीटीएनएस कंट्रोल रूम पर एसपी जगदीश डावर ने प्रेसवार्ता आयोजित कर चोरी का खुलासा किया। एसपी डावर ने बताया कि बुधवार को संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति शहर में घुमते हुए दिखाई देने पर आरक्षक मनीष कुमार और उपनिरीक्षक अंकित इटावदिया ने उसे रोककर पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके पास से लोहे की टामी मिली। संदेही को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने पर लगाया गया। यहां पर पूछताछ में उसने अपना नाम मनोहर सेन निवासी जिला उज्जैन बताया।