Indigo की फ्लाइट ने शुक्रवार को करीब 10 बजे कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरी. लेकिन पायलट ने एटीसी को सूचना दी कि विमान में तकनीकी खराबी है, इसलिए वह वापस विमाना लौटाना चाहता है. इसके बाद टेक ऑफ के कुछ क्षणों बाद ही फ्लाइट को वापस कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गयाकोलकाता से मुंबई जा रही Indigo की फ्लाइट को टेक ऑफ के कुछ समय बाद ही वापस लौटना पड़ा. बताया जा रहा है कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने विमान वापस लौटाने का फैसला किया. इस विमान में 156 यात्री सवार थे.
Indigo की फ्लाइट ने शुक्रवार को करीब 10 बजे कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरी. लेकिन पायलट ने एटीसी को सूचना दी कि विमान में तकनीकी खराबी है, इसलिए वह वापस विमाना लौटाना चाहता है. इसके बाद टेक ऑफ के कुछ क्षणों बाद ही फ्लाइट को वापस कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान में 156 यात्री सवार थे. अब कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान की जांच की जा रही है और इंजीनियर्स की टीम तकनीकी खराबी के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है. पिछले कुछ समय से इंडिगो विमानों में तकनीकी खराबी के मामले सामने आ रहे हैं. अक्टूबर में दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग लग गई थी. विमान के उड़ान भरते ही इंजन से चिंगारी निकलते दिखाई दी थी, जिसके बाद आनन-फानन में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. यह हादसा दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2131 में हुआ था. इंडिगो ने जारी बयान में इस पूरी घटना को तकनीकी खराबी बताया था.