कवर्धा जिलाछत्तीसगढ़
कवर्धा : नगर पंचायत पिपरिया में मास्क नहीं पहनने वाले 26 व्यक्तियों पर 2600 रुपए जुर्माना
कवर्धा – राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रदेश वासियों की सुरक्षा के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। शासन द्वारा मास्क नहीं पहनने वालों पर 100 रूपए जुर्माना करने के आदेश दिए गए हैं। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना बहुत जरूरी है।कबीरधाम जिले में जिला प्रशासन द्वारा लोगों से मास्क लगाने की अपील की जाती रही है। नगर पंचायत पिपरिया में मास्क नहीं लगाकर शासन के आदेश का अवहेलना करने वाले 26 व्यक्तियों से 2 हजार 600 रूपए जुर्माना वसूल की गई है।