सीएफ के जवान ने खुद को गोली मार कर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
सीएएफ हवलदार ने खुद को मारी गोली घोर नक्सल प्रभावित बेसकैंप में
राजनांदगांव, . जिले के घोर नक्सल प्रभावित गातापार थाना के घाघरा बेसकैंप में बीती रात एक हवलदार ने अपनी सर्विस रायफल से गोली मार कर खुदकुशी कर ली|
छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के हवलदार अब्दुल शाहिद ने रात को आत्मघाती कदम उठाया | वह मूलत: उत्तर प्रदेश के झांसी का रहने वाला है | वह बेसकैंप के प्रांरभ से ही तैनात था| बताया जाता है कि वह बेसकैंप में पदस्थापना के बाद से ही चुप रहता था| वह किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था| घटना की पुष्टि करते बताया कि सीएएफ जवान ने रायफल से खुद की जान ली है | मामले की जांच की जा रही हैं | मृत जवान सीएएफ की 21कंपनी के अधीन था| रात को वारदात की ख़बर के बाद एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने बेसकैंप में पहुंचकर जानकारी ली|