मध्य प्रदेश के बैतूल में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब शुक्रवार तड़के एक बस और कार की आपस में टक्कर हो गई और इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक यात्री घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर है। हादसा बैतूल जिले के झाल्लर थाने के पास हुआ। देर रात एक बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बैतूल एसपी सिमला प्रसाद ने हादसे की जानकारी दी। बता दें, इससे दो दिन पहले ही मंगलवार को मुरैना जिले में भी एक दर्दनाक सड़क हदसा हुआ था। डंपर और बोलेरो की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि इससे पहले 21 अक्टूबर की रात को मध्य प्रदेश के रीवा में भी भयंकर सड़क हादसा हुआ था. दिवाली से ठीक दो दिन पहले रीवा जिले में स्थित सोहागी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सोहागी पहाड़ के पास बस और ट्रक की आपस में भीषण भिड़ंत हो गई थी, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई थी. बस में मजूदर सवार थे, जो हैदराबाद से यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए आ रहे थे.