० रेल्वे ठेके में गड़बड़ी का मामला खाते में जमा कराया गया था 65 लाख का चेक
एक सब इंस्पेक्टर सहित मुंबई से पहुंचे जवानों ने घर में दी दबिश
राजनांदगांव। ईओडब्ल्यू मुंबई के अधिकारियों ने राजनांदगांव पहुंचकर ब्राम्हण पारा स्थित व्यापारी एवं भाजपा नेता प्रियंक सोनी को उसके घर से हिरासत में लेकर जिला न्यायालय में पेश करते हुए ट्रांजिट रिमांड पर लिया है. व्यापारी को ईओडब्ल्यू मुंबई पूछताछ लिए ले गई है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय व्यापारी प्रियंक सोनी की गिरफ्तारी रेलवे ठेके से जुड़े आर्थिक वित्तीय अनियमितता के चलते किए जाने की जानकारी मिली है. जो सूत्र बता रहे है. उनके अनुसार बालाघाट के रेलवे ठेकेदार के माध्यम से प्रियंक सोनी ने दुर्ग एवं बालोद में रेलवे को लगने वाली सामग्रियों की सप्लाई की थी. जिसके बदले 65 लाख रूपए का भुगतान भी प्रियंक सोनी को किए जाने की जानकारी मिली है. इसी भुगतान में गड़बड़ी को लेकर ईओडब्ल्यू मुंबई मामले की जांच कर रही है. सूत्र बताते है कि रेलवे ठेके में बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितता का मामला ईओडब्ल्यू मुंबई के अधीन है. जिसके चलते ही मुंबई से तीन अधिकारी राजनांदगांव पहुंचे थे और यहां पर सीधे प्रियंक सोनी के ब्राम्हण पारा स्थित आवास से उसे हिरासत में लिया और ट्रांजिट रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया था. जहां से न्यायालय ने ट्रांजिट रिमांड दे दी है और ईओडब्ल्यू मुंबई के अफसर व्यापारी को अपने साथ लेकर रवाना हो गए है.
विजया बैंक का खाता सीज
सूत्रों के अनुसार प्रियंक सोनी का विजया बैंक राजनांदगांव में खाता था. जिसे ईओडब्ल्यू मुंबई ने सीज करा दिया था. हालांकि बाद में खाता प्रारंभ कर दिया गया था. इस संबंध में व्यापारी से लेकर ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने भी कोई बात नहीं की है.
० भाजपा पार्टी ने किया प्रियंक सोनी को निलबित

ईओडब्ल्यू द्वारा आर्थिक अनियमितता का प्रकरण दर्ज किया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पार्टी ने प्रियंक सोनी को दक्षिण मंडल के कोषाध्यक्ष पद से तत्काल प्रभावव से निलंबित किया गया है.