राजनांदगांव । ग्राम शिवधाम मुड़पार मे 26 अक्टूबर दिन बुधवार को महालक्ष्मी पुजन एवं गोवर्धन पुजा के पावन उपलक्ष्य में रात्रि 09 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम रंग छत्तीसा पुनम विराट तिवारी (अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका) लोक कला मंच का कार्यक्रम जय मां लक्ष्मी युवा संगठन एवं समस्त ग्रामवासी मुड़पार के तत्वधान में रखा गया जिसमें जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में पहुंचे।
श्रीमती भंडारी ने ग्राम शिवधाम मुड़पार के समस्त ग्राम वासियों को महालक्ष्मी पूजन एवं गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए कहा कि शुभ दीपावली से जुड़े सभी त्यौहार हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यह त्यौहार शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है महालक्ष्मी पूजन व गोवर्धन पूजा हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा की धूम रहती है गोवर्धन पूजा को लेकर ग्रामीणों विशेष उत्साह देखने को गांव में मिलता है क्योंकि गोवर्धन पूजा के दिन गांव वाले ग्रामीण अपने गायों और बैलों को नहला कर गौठान में गोबर से गोवर्धन बनाकर गोवर्धन पूजा के दौरान खिचड़ी खिलाते हैं जिसे देखने के लिए सभी ग्रामीण एक ही स्थान पर एकजुट होते हैं।
ग्राम शिवधाम मुड़पार कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि श्री भुनेश्वर बघेल विधायक डोगरगढ़, विशिष्ट श्री रतन यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी घुमका, श्री गैटू राम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत गुड़पार, श्री भागबली सिन्हा उपसरपंच ग्राम पंचायत मुड़पार, संरक्षक श्री देवशरण साहू, श्री अजय ठाकुर, श्री अर्जुन पटेल, श्री श्यामलाल साहू, श्री अमर कुमार देवांगन, श्री हेमलाल सेन सहित जय मां लक्ष्मी युवा संगठन एवं समस्त ग्रामवासी मुड़पार उपस्थित थे।

0 21 1 minute read