अपनी नियुक्ति पर जताया मुख्यमंत्री और मुदलियार का आभार
राजनांदगांव, । राज्य सरकार द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक पंजवानी को सिंधी अकादमी बोर्ड का सदस्य मनोनीत किए जाने पर आज राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने श्री पंजवानी को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनका मुंह मीठा कराया।
ज्ञात हो कि श्री पंजवानी इसके पूर्व इंदिरानगर-झूलेलाल वार्ड के पार्षद के अलावा दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के 3 बार अध्यक्ष रह चुके हैं। अशोक पंजवानी के साथ ही डोंगरगांव नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरलीधर पंजवानी को भी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा सिंधी अकादमी बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। अपने इस मनोनयन पर आज पंजवानीद्वय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार से मिलने उनके निवास पहुंचे, जहाँ श्री मुदलियार ने दोनों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और मुंह मीठा कराया।
श्री पंजवानी ने अपनी इस नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं श्री मुदलियार का आभार व्यक्त किया है।