– राज्योत्सव में दिखेगी जिले में हुए विकास कार्यक्रमों की झलक
– अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने राज्योत्सव 1 नवंबर के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि राज्योत्सव कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना से लेकर राज्य की झलकियां और विकास कार्यक्रम को रेखांकित करता है। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी विभागों में हुए विकास कार्यक्रमों को प्रदर्शित करें। जिससे आम जनता को जिले में हुए विकास कार्यक्रमों, योजनाओं और सेवाओं की जानकारी मिले। कलेक्टर ने अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि राज्योत्सव कार्यक्रम आकर्षक रूप से होना चाहिए। इसके लिए उन्होंने स्टॉल प्रदर्शनी, बैठक व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राज्योत्सव के दौरान स्टॉल पर फोटो जोन भी बनाये। जिससे यहां आने वाले आम जनता से लेकर दर्शकगण राज्योत्सव को यादगार बनाने के लिए फोटो जोन पर फोटो क्लिक कर सकें। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ की पहचान को उजागर करते हुए बैलगाड़ी सांस्कृतिक परिधान के साथ रखने कहा है। राज्योत्सव स्थल पर सांस्कृतिक खेल का भी आयोजन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ की खेल विधा जैसे भंवरा, बाटी, पीट्टूल खेल का आयोजन भी होगा। यहां आने वाले लोग अपना हाथ आजमा कर इसका लुफ्त उठा सकेंगे। राज्योत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल प्रदर्शनी में जिले में हुए विकास कार्यों की झलकियां देखने को मिलेगी। जिला स्तर पर आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभिन्न विभागों की योजनाओं पर आधारित पाम्पलेट, ब्रोशर इत्यादि का भी वितरण किया जाएगा। लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 7 1 minute read