सोने के जेवरात खपाने आए व्यक्ति से डेढ़ किेलो सोना व 13 लाख से अधिक नकदी के साथ पकड़ाया,चोरी के संदेह पर हुई कार्रवाई
धनतेरस,दीपावली बाजार में सोने के जेवरात खपाने आए व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपित विष्णु कुमार तासावर (42) मकान नंबर 138 नेताजी सुभाष चन्द्र रोड हावड़ा कोलकाता का रहने वाला है।चोरी के संदेह पर यह कार्रवाई की गई है।
अंबिकापुर। धनतेरस,दीपावली बाजार में कोलकाता से सोने के जेवरात खपाने आए व्यक्ति को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपित विष्णु कुमार तासावर (42) मकान नंबर 138 नेताजी सुभाष चन्द्र रोड हावड़ा कोलकाता का रहने वाला है।उसके पास से एक करोड़ 15 लाख 76 हजार 316 रुपये का एक किलो 667 ग्राम 860 मिलीग्राम के सोने के जेवरात बरामद हुआ है।चोरी के संदेह पर यह कार्रवाई की गई है।आरोपित के कब्जे से 13 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है।आरोपित अंबिकापुर के सदर रोड स्थित होटल कंचन में रुका हुआ था।सरगुजा जिले में सोना जप्ती का यह अब तक का नया रिकॉर्ड है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना ने शहर के सभी होटल, लाज, ढाबा की विशेष निगरानी और आकस्मिक जांच के निर्देश दिए हैं। शहर में सूचना तंत्र को भी मजबूत किया गया है।शुक्रवार भोर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बैग में अवैध तरीके से सोने के जेवरात रखकर सदर रोड स्थित होटल कंचन का कमरा नंबर 106 में रुका हुआ है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला(आइपीएस) के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम ने गवाहों की उपस्थिति में होटल के कमरा नंबर 106 को खुलवाया।कमरे में सिर्फ एक व्यक्ति रुका हुआ था।पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विष्णु कुमार तासावर मकान नंबर 138 नेताजी सुभाष चंद्र रोड हावड़ा कोलकाता पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया।आरोपित के कमरे में रखे गए बैग की तलाशी लेने पर सोने के जेवरात व नकद राशि बरामद हुआ। सोना रखने के संबंध में उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था।आरोपित के कब्जे से सोने के जेवरात व नकदी तेरह लाख सात हजार छह सौ रूपये बरामद कर लिया गया।सोने के जेवरातों को तौल कराने पर उसका वजन एक किलो 667 ग्राम 860 मिली ग्राम निकला जिसका बाजार मूल्य एक करोड़ 15 लाख,76 हजार 136 रुपये है।जेवरात चोरी का होने के संदेह पर पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया।यहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि आरोपित से प्रारंभिक पूछताछ में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वह ट्रेन से हावड़ा से ओडिशा के झारसुगड़ा तक आया था।वहां से किराए की वाहन लेकर वह एक दिन पहले ही अंबिकापुर पहुंचा था।यहां उसने प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र के होटल में कमरा बुक कराया था।जिस सदर रोड के होटल में वह रुका था उसी मार्ग पर अंबिकापुर शहर के अधिकांश आभूषण दुकान संचालित हैं।इससे पूरी संभावना है कि धनतेरस व दीपावली को देखते हुए वह सराफा बाजार में ही सोने के जेवरातों को खपाने आया था।
सूत्रों के मुताबिक त्योहारी सीजन में कोलकाता के अलग-अलग डिजाइन के जेवरात अंबिकापुर के बाजार में खपाया जाता है।कोलकाता में कम वजन में सोने के आकर्षक डिजाइन के आभूषण बनाने में कारीगर दक्ष है ।बिना हॉलमार्क के जेवरात को आसानी से बाजार में सोने के वास्तविक मूल्य के आधार पर ही बेचा जाता है। त्योहारी सीजन में हुई इस कार्रवाई से अंबिकापुर के कई आभूषण कारोबारियों में भी खलबली मची हुई है।आनन-फानन में हुई इस कार्रवाई के बाद धनतेरस बाजार पर भी इसे लेकर व्यापक चर्चा है।
इन बिंदुओं पर पुलिस की जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।अभी प्रकरण विवेचनाधीन है।विवेचना में आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि होटल में किन लोगों ने आरोपित से मुलाकात की है,उसकी भी जांच कराई जाएगी।इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं।सोने के जेवरातों की शुद्धता का भी आंकलन किया जा रहा है।विवेचना अभी बाकी है।